आज दिनांक 20 जनवरी 2022 को गाड़ी संख्या 13305 अप धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के धीमी गति से गया की ओर आने के क्रम में अपलाइन किलोमीटर पोल संख्या 468/19 और 468 /21 के बीच गाड़ी की एक कोच से 2 सफेद और 1पीले रंग के बोरा को गिरते हुए उप निरीक्षक पूनम कुमारी और उनकी गश्ती टीम के द्वारा 9:40 मिनट पर देखा गया। गाड़ी के गुजर जाने के बाद गिरे हुए बोरे के पास जाकर जांच करने पर उक्त बोरा में से कुल 55 लीटर देसी शराब पाया गया लावारिस अवस्था में पाई गई शराब को जप्त कर रेल थाना गया कांड संख्या 30/22 दिनांक 20 जनवरी 2022 को धारा 30(अ) बिहार मद्द निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया । बरामद शराब की अनुमानित मूल्य लगभग 3300 रुपए है।
#ekraftarsamaysanchar #jaihind
0 टिप्पणियाँ