आज दिनांक 16 जनवरी 2022 रविवार को उपनिरीक्षक पूनम कुमारी, RPF अपनी टीम के साथ प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर गस्ती कर रही थीं। गस्ती के दौरान 9.45 मिनट पर गाड़ी संख्या 13305 धनबाद डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर आकर रुकी। शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उक्त गाड़ी के विभिन्न कोचों में जाँच किया गया। इसी दौरान जाँच के क्रम में कोच संख्या D12 में सामान रखने की रैक पर लावारिस अवस्था में विभिन्न रंग के चार पिट्ठू बैग से 72 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। आसपास बैठे लोगो से पूछ ताछ करने पर किसी ने उक्त बैग का स्वामित्व होना स्वीकार नहीं किया। सभी शराब की बोतले 375 एम एल की है। सभी शराब की बोतलों पर बैच संख्या IBF006 दिनांक 02/12/2021 एवं "केवल झारखण्ड राज्य में बिक्री हेतु" छपा है। इस सम्बन्ध में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है। शराब को जब्त कर रेल थाना गया कांड संख्या 27/22 दिनांक 16/01/2022 को धारा 30(अ) बिहार मद्द निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
0 टिप्पणियाँ