Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार। हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस से 74 लाख 16 हजार मूल्य के सोने के साथ एक तश्कर गिरफ्तार। #TASKARI #SMUGGLER #APRADH #CRIME

आज दिनांक 16 जनवरी 2022, रविवार DRI, पटना की चार सदस्यीय टीम जिसका नेतृत्व श्री धीरेन्द्र कुमार सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर DRI, पटना एवं आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक श्री अजय प्रकाश की टीम संग संयुक्त कार्रवाई में गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस से सोने की दो बार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। सोने की दो बार का वजन लगभग डेढ़  किलो है एवं इसकी अनुमानित मूल्य लगभग 74 लाख 16 हजार रुपये है।

DRI, पटना की टीम को गुप्त सूचना मिली की गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में गोल्ड बार की तस्करी की जा रही है। इसकी पुस्टि के लिए DRI, पटना की चार सदस्यीय टीम ने आरपीएफ (RPF) पोस्ट गया प्रभारी निरीक्षक श्री अजय प्रकाश से सहयोग माँगा। उक्त सूचना की पुस्टि हेतु DRI, पटना की टीम को सहयोग करते हुए रेल सुरक्षा बल, गया एवम CIB, गया कि टीम द्वारा निरीक्षक प्रभारी गया के नेतृत्व में गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस के गया रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर समय 1.07 मिनट पर पहुंचने पर सूचना के आधार पर उक्त गाड़ी के कोच संख्या S6 में गहन छानबिन की गई तथा बर्थ संख्या 49 पर यात्रा कर रहे यात्री मनोज कुमार दुबे, उम्र 37 वर्ष, पिता रामशंकर पाठक, निवासी-माधवपुर, उत्तर प्रदेश जो की PNR संख्या 6642368821 के तहत दुर्गापुर से मिर्जापुर स्टेशन तक की यात्रा कर रहे थे के पास से तलाशी के दौरान 2 गोल्ड बार को उनके कमर में बंधे कमरबंद से बरामद किया गया। बरामद 2 गोल्ड बार का वजन लगभग 1.5 किलो है। DRI, पटना के अनुसार बरामद गोल्ड बार विदेशी मूल का है जिसे उक्त व्यक्ति के द्वारा दुर्गापुर से मिर्जापुर ले जाया जा रहा था। DRI, पटना के अनुसार इस सोने के बार को तस्करी के माध्यम से भारत लाया गया है। DRI, पटना एवं रेल सुरक्षा बल गया,के द्वारा एक संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर तस्करी के सोने एवं तस्कर को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम करवाई हेतु पटना ले जाया गया।  




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ