आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया के द्वारा रामसागर तालाब के सामने स्थित कार्यालय पर किया गया सूर्य नमस्कार का आगाज।
अभाविप कार्यालय में अमृत महोत्सव सूर्य नमस्कार महायज्ञ के विश्वविद्यालय प्रमुख मंतोष सुमन ने बताया आज से पूरे मगध विश्वविद्यालय के कार्यकर्ताओं ने औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल आदि स्थानों पर सूर्य नमस्कार किया। पूरे भारत मे 75 करोड़ का लक्ष्य है,वही बिहार में 2 करोड़ का लक्ष्य है।अभाविप पूरे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते हम सभी मगध विश्वविद्यालय के कार्यकर्ताओं भाइयो को कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुये व्यक्तिगत,सामूहिक व पारिवारिक सूर्य नमस्कार करना है और अपने भारत देश का सूर्य नमस्कार महायज्ञ को सफल बनाना है।जिला प्रमुख प्रवीण जी ने कहा है कि हम सभी पूरे जिले के कार्यकर्ता पूरे जोर सोर से लगे है ।कई लोग अपने परिवार के साथ भी कर रहे है,सभी को व्यक्तिगत लक्ष्य भी दिया गया है।इस कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री पशुपति नाथ उपमन्यु जी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वंदना भगत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार, अविनाश सर, विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह, विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी अनिरुद्ध सेन, राजीव रंजन, सिद्धार्थ जी, विवेक जी, प्रभात जी, आयुष जी मौजूद थे।
#ekraftarsamaysanchar #jaihind
0 टिप्पणियाँ