15 जनवरी 2022, शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया जिला के कार्यकर्ताओं के द्वारा गया शहर के स्टेशन क्षेत्र में इस कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण का सेवा कार्य किया गया। इस मौके पर उपस्थित बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य मंतोष सुमन ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते हर मुश्किल घड़ी में हर विकट परिस्थिति में अपना सेवा कार्य समाज के हर वह जरूरतमंद लोगों के बीच अपनी सेवा उपलब्ध कराते आया है। उन्होंने बताया की इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गया जिला के कार्यकर्ता भाइयों के द्वारा स्वयं के सहयोग से स्टेशन क्षेत्र के रिक्शा चालक, यात्रियों व अन्य जरूरतमंदो इस भीषण कड़ाके की ठंड में कम्बल उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का सदैव यह प्रयास रहता है की समाज के हर तबके के जरूरतमंद लोगों को उचित सुविधा मुहैया कराया जाएं।
उन्होंने बताया की कोरोना काल के वैश्विक महामारी में भी विद्यार्थी परिषद के द्वारा मास्क वितरण, आक्सीजन, भोजन, एवं दवा जैसे सुवीधा को पहुंचाते हुए लोगो को हर संभव जागरूक करने का प्रयास करते आए हैं।
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अमन मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार, प्रवीण कुमार, विश्वविद्यालय सोशल मीडिया प्रमुख अनीरूद सेन, नगर सह मंत्री आशीष पाठक, जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार, विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यू जी, सिद्धार्थ जी, निखिल कुमार, विकास कुमार, आकाश गिरी, शैलेंद्र जी व अन्य युवा कार्यकर्ता शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ