आज दिनांक 21 जनवरी 2022 शुक्रवार को रेलवे स्टेशन गया प्लेटफॉर्म संख्या 6-7 के मध्य ओवर ब्रिज के पास से चोरी की मोबाइल के साथ एक अभियुक्त जिसका नाम राजा कुमार उम्र 18 वर्ष पिता श्री कमलेश चौधरी जो कि बारुण थाना अंतर्गत जिला औरंगाबाद का निवासी है, को रेल पुलिस बल गया के द्वारा गिरफ्तार किया गया।
उपनिरीक्षक रामसेवक गस्ती टीम एवं सि बी पांडे अपराध आसूचना शाखा गया के साथ संयुक्त रुप से गस्ती पर थे। इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 7 पर समय 3:30 पर गाड़ी संख्या 13349 सिंगरौली पटना पलामू एक्सप्रेस आई और 4:25 पर खुली। गाड़ी खुलने के क्रम में गश्ती टीम के द्वारा देखा गया कि चलती गाड़ी के कोच संख्या B1 से एक व्यक्ति उत्तरा। शक के आधार पर गश्ती टीम के द्वारा पूछताछ करने पर वह हड़बड़ा गया एवं संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा था और इसी क्रम में उसके मोबाइल पर लगातार रिंग हो रहा था जिसे कि वह बार-बार काट रहा था।
पुलिस बल के द्वारा आ रहे कॉल को रिसीव करने पर फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम शिवम कुमार उम्र 23 वर्ष पिता प्रवीण कुमार घर एवं थाना नावानगर, जिला बक्सर बताया एवं घटना के संबंध में फोनकर्ता ने बताया कि वह गाड़ी संख्या 13349 से पीएनआर संख्या 6562676085 से उक्त गाड़ी के कोच संख्या बी में बर्थ संख्या 15 पर सिंगरौली से पटना जा रहा था। यात्रा के दौरान नींद लग जाने के कारण मेरा मोबाइल सैमसंग A31 किसी ने चोरी कर लिया है। जिस मोबाइल से आप बात कर रहे हैं वह मेरा मोबाइल है।
इस सूचना के उपरांत उक्त यात्री के द्वारा रेल थाना गया आकर एक लिखित शिकायत दिया गया, इसके उपरांत गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध रेल थाना गया कांड संख्या 33/22 दिनांक 21/01/2022 को धारा 379, 411 भारतीय दंड विधि के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ