Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार। मानपुर स्थित उप डाकघर बुनियादगांज में लाखों का घोटाला। #CRIME #APARADH #अपराध

मानपुर स्थित उप डाकघर बुनियाद गंज में लाखों का घोटाला प्रकाश में आया है। मानपुर स्थित उप डाकघर बुनियादगंज में 2017 से कार्यरत कर्मी एवं एजेंटों के द्वारा सैकड़ों ग्राहकों के लाखों रुपए का घोटाला किया गया है। इस घोटाले को हुए 5 साल होने को है।शिकायत दर शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक पीड़ित ग्राहकों को न्याय नहीं मिला और ना ही इस घोटाले में संलिप्त लोगों पर कोई कार्रवाई ही हुई है।

पीड़ित शारदा देवी, विक्की कुमार, पप्पू कुमार सिंह, सुनील कुमार आदि ने कई बार डाक विभाग के कार्यालयों और समाहरणालय के चक्कर काटा ताकि उन्हें न्याय मिल सके, परंतु आज तक पीड़ित ग्राहकों को न्याय नहीं मिला। पीड़ित ग्राहक आर्थिक तंगी के कारण कर्ज पर पैसा लेकर जीने को विवश हैं। कितने पीड़ित ग्राहक ऐसे भी हैं जो पैसे के अभाव में अपनी बेटी बहन की शादी नहीं कर पा रहे हैं और उनके बच्चियों की शादी रुकी हुई है। पीड़ित ग्राहकों ने बताया कि डाकघर के जोनल अधिकारी के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है एवं समय को आश्वासन के सहारे टालकर मामले को दबा दिया जाता है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ