Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार। आरपीएफ, गया के द्वारा रेल टिकट की दलाली करने वाले चार धंधेबाजों को किया गया गिरफ्तार। #GRP #APRADH #CRIME#RPF

18 जनवरी 2022, मंगलवार को आरपीएफ द्वारा की गई कार्रवाई में रेलवे टिकट की दलाली करने वाले चार धंधेबाजों को किया गया गिरफ्तार। 18 जनवरी मंगलवार को सीसीटीवी कंट्रोल रूम में कार्यरत महिला प्रधान आरक्षी इंदु सिन्हा के द्वारा टिकट दलाली के धंधे में संलिप्त एक व्यक्ति को निरीक्षण के उपरांत संदिग्ध अवस्था में पाया एवं इसकी सूचना निरीक्षक प्रभारी गया अजय प्रकाश को 12:30 मिनट पर दिया गया। सूचना प्राप्त होने पर निरीक्षक प्रभारी गया अजय प्रकाश के द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचकर आवश्यक जांच की गई। उक्त व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए कार्यरत अधिकारी व बल सदस्यों के साथ एवं सीआईबि, गया के साथ संयुक्त रुप से पीआरएस काउंटर पहुंचकर समय 12:37 मिनट में निगरानी किया जाने लगा। निगरानी के क्रम में समय 12:52 मिनट पर पाया गया कि आरक्षित काउंटर संख्या 4 से एक व्यक्ति दो आरक्षित टिकट कटा कर 7 यात्रियों के समूह के पास आकर दोनों आरक्षित टिकट को दिया जाने लगा तुरंत कार्रवाई करते हुए टिकट देने वाले व्यक्ति पंकज कुमार पिता स्व० राम नारायण कुमार पता हरपुर परसा थाना परसा जिला सारण बिहार को आरक्षित टिकटों के साथ हिरासत में ले लिया गया। 7 यात्रियों के समूह से पूछताछ के क्रम में एक व्यक्ति कर्मन कुमार ने बताया कि उन सभी 7 यात्रियों को आज 18 जनवरी को गाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस गया से नई दिल्ली जाना था। आरक्षित काउंटर पर लंबी कतार थी एवं गाड़ी खुलने में मात्र डेढ़ घंटे बचे हुए थे, इसी बीच पंकज कुमार नाम का व्यक्ति उनके समूह के पास आया एवं कंफर्म टिकट कटा कर समय पर देने की बात कही तथा प्रत्येक व्यक्ति से ₹350 अधिक लेने की बात कही रेल अधिनियम की धारा 143 में दिए गए प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप में बरामद टिकट को जप्त किया गया ।

आगे पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार प्रथम अभियुक्त पंकज कुमार ने स्वीकारोक्ति बयान दर्ज कराते हुए बताया कि वह तीन अन्य सदस्यों सरवन कुमार उम्र 35 वर्ष, पिता स्व० फतेह बहादुर सिंह, गांव पांडरपाला, पोस्ट बिशनपुर पॉलिटेक्निक, थाना बैंक मोड़, जिला धनबाद वहीं दूसरा साथी मोहम्मद दिलशाद खान, उम्र 28 वर्ष, पिता मोहम्मद गुलाम रसूल खां, गांव ताराडीह, पोस्ट सगडीहा, थाना रोशन गंज, जिला गया, बिहार एवं तीसरा साथी नदीम, उम्र 32 वर्ष, पिता अब्दुल रशीद, पता काली स्थान, मुरारपुर, थाना कोतवाली, जिला गया के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह के रूप में टिकट की दलाली का कार्य करते हैं एवं संगठन का सरगना सरवन कुमार है जो कि धनबाद झारखंड का निवासी है जबकि दो अन्य साथी गया बिहार के स्थानीय निवासी हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त पंकज कुमार की निशानदेही पर स्टेशन रोड स्थित होटल रीगल के कमरा संख्या 1 और 6 में छापामारी कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से भविष्य की यात्रा हेतु 16 टिकट, 4 एंड्रॉयड फोन एवं 6 खाली फॉर्म बरामद किया गया ।

इस संदर्भ में आरपीएफ गया, कांड संख्या 69/22 दिनांक 18 जनवरी 2022 को धारा 143 रेल अधिनियम के तहत गिरफ्तार चारों अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा जांच का कार्यभार उपनिरीक्षक जावेद इकबाल,गया के द्वारा किया जा रहा है।
#ekraftarsamaysanchar #jaihind


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ