18 जनवरी 2022, मंगलवार को आरपीएफ द्वारा की गई कार्रवाई में रेलवे टिकट की दलाली करने वाले चार धंधेबाजों को किया गया गिरफ्तार। 18 जनवरी मंगलवार को सीसीटीवी कंट्रोल रूम में कार्यरत महिला प्रधान आरक्षी इंदु सिन्हा के द्वारा टिकट दलाली के धंधे में संलिप्त एक व्यक्ति को निरीक्षण के उपरांत संदिग्ध अवस्था में पाया एवं इसकी सूचना निरीक्षक प्रभारी गया अजय प्रकाश को 12:30 मिनट पर दिया गया। सूचना प्राप्त होने पर निरीक्षक प्रभारी गया अजय प्रकाश के द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचकर आवश्यक जांच की गई। उक्त व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए कार्यरत अधिकारी व बल सदस्यों के साथ एवं सीआईबि, गया के साथ संयुक्त रुप से पीआरएस काउंटर पहुंचकर समय 12:37 मिनट में निगरानी किया जाने लगा। निगरानी के क्रम में समय 12:52 मिनट पर पाया गया कि आरक्षित काउंटर संख्या 4 से एक व्यक्ति दो आरक्षित टिकट कटा कर 7 यात्रियों के समूह के पास आकर दोनों आरक्षित टिकट को दिया जाने लगा तुरंत कार्रवाई करते हुए टिकट देने वाले व्यक्ति पंकज कुमार पिता स्व० राम नारायण कुमार पता हरपुर परसा थाना परसा जिला सारण बिहार को आरक्षित टिकटों के साथ हिरासत में ले लिया गया। 7 यात्रियों के समूह से पूछताछ के क्रम में एक व्यक्ति कर्मन कुमार ने बताया कि उन सभी 7 यात्रियों को आज 18 जनवरी को गाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस गया से नई दिल्ली जाना था। आरक्षित काउंटर पर लंबी कतार थी एवं गाड़ी खुलने में मात्र डेढ़ घंटे बचे हुए थे, इसी बीच पंकज कुमार नाम का व्यक्ति उनके समूह के पास आया एवं कंफर्म टिकट कटा कर समय पर देने की बात कही तथा प्रत्येक व्यक्ति से ₹350 अधिक लेने की बात कही रेल अधिनियम की धारा 143 में दिए गए प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप में बरामद टिकट को जप्त किया गया ।
0 टिप्पणियाँ