Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार। GRP एवं RPF की संयुक्त करवाई में पुरूषोत्तम एक्सप्रेस से 29 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद। #TASKARI #SMUGGLER #APRADH #CRIME

दिनांक 18 जनवरी 2022 को निरीक्षक प्रभारी गया एवं थाना प्रभारी जीआरपी गया के संयुक्त निर्देशन में आरपीएफ गया एवं जीआरपी गया की संयुक्त टीम के द्वारा प्लेटफार्म संख्या 1 पर गाड़ी संख्या 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के 1.43 बजे पहुंचने पर गाड़ी में शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोच संख्या D1 मे सीट नंबर 60 के नीचे एक बड़ा बैग रखा हुआ दिखा , जिस के संबंध में कोच में बैठे यात्रियों से पूछने पर किसी ने भी स्वामित्व होना स्वीकार नहीं किया और ना ही उसके रखने वाले के संबंध में कोई जानकारी दी, सक के आधार पर उक्त बैग को वहां से निकाल कर तलाशी ली गई । तलाशी करने पर उक्त बैग से 29 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कि गई। बरामद अंग्रेजी शराब की 24 बोतल प्रत्येक 750 ML, जबकि 02 बोतल 180 ML की एवम 03 बोतल 375 ML की है। इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस संदर्भ में रेल थाना गया, कांड संख्या 29/22 दिनांक 18/01/2022 को धारा 30(अ) बिहार माद्द निषेध एवम उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। बरामद व जब्त उक्त विदेशी शराब की अनुमानित मूल्य 19110/-पाया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ