Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार। मुफ्फसिल थाना अंतर्गत निवासी नाबालिक युवक की हत्या। अक्रोषित लोगों ने काटा जमकर बवाल। #jaihind #crime #अपराध #हत्या

दिनांक 12 जनवरी 2022 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निवासी नाबालिग युवक की हत्या अज्ञात बदमाशों के द्वारा बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पिहानी बगीचा में कर दी गई। घटना की सूचना नदी किनारे बालू ढोने वाले मजदूरों के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके पश्चात मुफ्फसिल और बुनियादगंज थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज को भेज दिया। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली निवासी अभय कुमार उर्फ प्रिंस उर्फ गोरखा के रूप में हुई।

सूत्रों के मुताबिक यह हत्या आपसी रंजिश का मामला है।आए दिन इस क्षेत्र में आपराधिक घटनाए होती आ रही है। हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा एवम सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोगो ने रोड़ेबाजी भी जिसके कारण पुलिस बल को हल्का बल प्रयोग का सहारा भी लेना पड़ा। इस सन्दर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 18/22 धारा 364,302 के मामला दर्ज किया गया।


#ekraftarsamaysanchar #jaihind #crime #अपराध #हत्या



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ