मोहनपुर थाना अंतर्गत ग्राम लाडू की रहने वाली 17 वर्षीय बच्ची के साथ घटित गैंगरेप के तीन आरोपित को किया गया गिरफ्तार।
आज दिनांक 21 अप्रैल को सिटी एसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मोहनपुर थाना अंतर्गत ग्राम लाडू की रहने वाली 17 वर्षीय बच्ची के साथ दिनांक 19 अप्रैल 2022 को रात्रि में उसी गांव के पास व्यक्तियों ने सामूहिक बलात्कार को अंजाम दिया। इस संबंध में पीड़िता के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर महिला थाना गया कांड संख्या 3022 दिनांक 20 अप्रैल 2022 को धारा 376d 376D,A भारतीय दण्ड विधि एवं 6 पॉक्सो अधिनियम के तहत पांचू अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बढ़िया पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा कांड के उद्भेदन के लिए महिला थाना अध्यक्ष मोहनपुर को तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया।
उन्होंने बताया कि थाना अध्यक्ष महिला एवं थाना अध्यक्ष मोहनपुर थाना द्वारा संयुक्त रूप से तुरंत कार्यवाही करते हुए 5 अभियुक्तों में से तीन अभियुक्तों को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विनोद मांझी पिता श्री दून मांझी, प्रकार से मांझी पिता बसंत मांझी, एवं राहुल कुमार मांझी सभी ग्राम लाडू थाना मोहनपुर जिला गया का निवासी है वही फ्राई दो अभियुक्त विकास मांझी एवं राजेश मांझी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली गई है। पीड़िता एवं अभियुक्तों के कपड़े को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ