Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार। मगध मेडिकल थाना अंतर्गत खिरियामा से गस्ती के दौरान शराब की बोतलों के साथ एक देसी कट्टा एवं एक देसी थरनेट बरामद। एक अभियुक्त गिरफ्तार।

दिनांक 20अप्रैल 22 को मगध मेडिकल थाना अंतर्गत खिरियामा गांव से राजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया। लॉ एंड ऑर्डर एसपी भरत ने इसकी जानकारी प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि मगध मेडिकल थाना अंतर्गत खिरियामा गांव में गस्ति के दौरान देखा गया कि वहां काफी ज्यादा दुकानें हैं एवं भीड़ है। पुलिस की गाड़ी जब वहां पहुंची तो देखा गया कि राजेंद्र चौधरी जिसकी चिकन की दुकान है वहां दो लोग बैठ कर शराब का सेवन कर रहे हैं। शराब का सेवन कर रहे दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं घटनास्थल पर पुलिस को देखकर गौतम मांझी और उसके साथ दो लोग फरार हो गए।


लॉ एंड ऑर्डर एसपी भरत ने बताया कि गौतम मांझी का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है एवं गिरफ्तार राजेंद्र चौधरी की दुकान के बगल से एक देसी कट्टा एवं एक देसी थरनेट को भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से फरार गौतम मांझी इस असलहे का प्रयोग लोगों में दहशत फैलाने के लिए करता था एवं 2018 के टेंपू लूटकांड में भी शामिल था। पूर्व की उस घटना में गौतम मांझी जेल भी जा चुका है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ