Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार। दो अलग अलग घटनाक्रम में एक महिला समेत दो लोगों की गिरफ्तारी।

 दिनांक 20 अप्रैल 2022 को दो अलग अलग घटनाक्रम में एक महिला समेत दो लोगों की गिरफ्तारी।

बताते चले की उप निरीक्षक जावेद इकबाल टास्क टीम संग सीआईबी गया के साथ संयुक्त रूप से गश्ती पर थे। इसी क्रम में गश्ती टीम के द्वारा देखा गया कि प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर आई गाड़ी संख्या 13307 अप गंगा सतलुज एक्सप्रेस के कोच संख्या S9 से एक वृद्ध व्यक्ति को भारी पिट्ठू बैग लिए हुए साथ में एक महिला भारी झोला लिए हुए संदिग्ध अवस्था में इधर उधर देखते हुए स्टेशन से बाहर पोर्टिको के प्रवेश द्वार पर जाकर बैठ गए तथा संदिध अवस्था में इधर उधर देख रहे थे। शक के आधार पर पूछताछ करने पर रेलवे पुलिस बल के द्वारा उनके बैग की तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान महिला के झोले से 25 बोतल अंग्रेजी शराब तथा वृद्ध व्यक्ति के बैग से 9 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया। शराब को बरामद कर एवं महिला तथा वृद्ध व्यक्ति को हिरासत में लेने के पश्चात रेल थाना गया कांड संख्या 179/22 धारा 30 अ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार महिला अभियुक्त का नाम कस्तूरी देवी, उम्र 40 वर्ष, ग्राम मोहब्बतपुर, थाना शेखपुरसराय, जिला, शेखपुरा को निवासी है वहीं वृद्ध अभियुक्त का नाम अंबिका पांडे उम्र 72 वर्ष पिता स्वर्गीय सुखदेव पांडे दोनों एक ही गांव के निवासी हैं।

वहीं दूसरी घटनाक्रम में चोरी की एक मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि गाड़ी संख्या 13329 गंगा दामोदर एक्सप्रेस के यात्री इमामुल अंसारी की चोरी गई मोबाइल अभियुक्त रॉकी कुमार उम्र 30 वर्ष को चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन गया के मध्य ओवर ब्रिज के नीचे से चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम कसमा, थाना परसा बिगहा, जिला जहानाबाद का निवासी है। इस संदर्भ में रेल थाना गया कांड संख्या 180/22 दिनांक 20 अप्रैल 2022 धारा 379/412 के तहत पकड़ाए अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ