गया,बिहार। दो देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस सहित तीन चोरी की मोबाइल के साथ छह अभियुक्त गिरफ्तार।
यात्रियों से बलपूर्वक सामान चोरी करने के अपराध में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट गया, जीआरपी गया तथा सीआईबी गया के द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही कारवाई के क्रम में रेलवे स्टेशन गया के पिलग्रिम साइडिंग के पूर्व से झाड़ियों में छिपे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम बंटी कुमार उम्र 19 वर्ष, ओमकार कुमार उम्र 18 वर्ष, छोटू कुमार उम्र 18 वर्ष, सुमित कुमार उम्र 19 वर्ष, धीरज कुमार उम्र 18 वर्ष, चंदन कुमार उम्र 18 वर्ष, सभी थाना डेल्हा जिला गया के निवासी हैं। पकड़ाए अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्त का नाम दुर्लभ यादव उम्र 19 वर्ष, थाना चंदौती जिला गया का निवासी है। पकड़ाए सभी अभियुक्तों की क्रमशः जांच करने पर उनके पास से दो लोडेड देसी कट्टा, तथा तीन चोरी के मोबाइल बरामद किए गए। बरामद सामानों की अनुमानित मूल्य करीब 75000 रुपए है। सभी सामानों को जप्त कर इस संदर्भ में जीआरपी गया कांड संख्या 460/22 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ