Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार। रेल संपत्ति तथा यात्रियों के सामान चोरी मामले में संलिप्त 6 अभियुक्त गिरफ्तार।

 


रेल संपत्ति तथा यात्रियों के सामान चोरी में संलिप्त 6 अभियुक्तों को रेल पुलिस बल गया के द्वारा गिरफ्तार किया गया।


बताते चलें कि 26 दिसंबर 2022 को आरपीएफ गया के छापेमारी दल के द्वारा मानपुर, बागेश्वरी गुमटी तथा करीमगंज स्थित रेलवे क्षेत्र से रेल संपत्ति की चोरी मामले में संलिप्त 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम भालू मांझी उर्फ आदित्य, पिता जयराम मांझी, थाना मुफस्सिल जिला गया, बुलगेंदी उर्फ गोलू, पिता किशन मांझी उर्फ लंगड़ा, फौकरेना उर्फ रोशन कुमार, पिता भीम मांझी, गोविंद कुमार मांझी, पिता किशन मांझी, सन्नी मांझी, पिता भीम मांझी, जीतू मांझी, पिता पोल्टू मांझी, सभी थाना डेल्हा, जिला गया का निवासी हैं। भालू मांझी उर्फ आदित्य पूर्व में दर्ज कांड संख्या 13/22 में जबकि गोलू कुमार तथा रोशन कुमार पूर्व में दर्ज कांड संख्या 25/22 के अंतर्गत फरार चल रहा था। बता दें कि गोलू कुमार, रोशन कुमार, जीतू मांझी, गोविंद मांझी तथा सनी मांझी आरपीएफ पोस्ट गया के अंतर्गत दर्ज मामलों में पूर्व में जेल भी जा चुका हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ