बाराचट्टी विधानसभा अंतर्गत सरवां बाजार में RWD के द्वारा बाराचट्टी के सरवां बाजार से बेलहरिया तक 1600 मीटर लंबे एक सड़क का निर्माण किया जा रहा था, जिसका टेंडर विनोद कुमार यादव तथा जितेंद्र कुमार यादव के द्वारा लिया गया था, इस निर्माण कार्य के जेई प्रदीप कुमार हैं तथा सुपरवाइजर विकास कुमार जी हैं। बता दें कि सड़क निर्माण हेतु सरकार की ओर से लगभग एक करोड़ 65 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई थी, जिसके बावजूद भी सड़क की गुणवत्ता में अनेकों कमियां पाई गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के पांच दिन बीत जाने के पश्चात भी, सड़क पर पैरों से रगड़ने पर तथा तेज पानी डालने पर सीमेंट बहने लगता है। काफी जगहों पर सड़क निर्माण में मिट्टी के ढेलें प्रयुक्त पाए गए हैं, जो सड़क निर्माण में की मिलावट को दर्शाता है। इन सभी मामलों को मद्दे नजर रखते हुए, तथा भविष्य की चिंता करते हुए, मामले की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा वहां की क्षेत्रीय महिला विधायक श्रीमती ज्योति मांझी जी को दी गई थी, जिसके पश्चात् श्रीमती ज्योति मांझी ने स्वयं मौके पर पहुंच कर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया, एवं ग्रामीणों को आश्वशित किया कि मामले में जल्द से जल्द उचित कारवाई की जाएगी तथा भ्रस्ताचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ