19 दिसम्बर सोमवार को हाजीपुर मुख्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध आईआरसीटीसी आईडी की सत्यापन हेतु आरपीएफ पोस्ट गया एवं सीआईबी गया के द्वारा संयुक्त रूप से कोतवाली थानांतर्गत गोसाईबाग मोहल्ले में छापामारी की गई । छापामारी में उस घर से एक व्यक्ति जिसका नाम पिंटू कुमार पिता स्व० विजय प्रसाद मिला।सूचना के सत्यापन के लिए पूछताछ करने पर पिंटू कुमार द्वारा बताया गया की उसकी अधिकृत एजेंट आईडी है जिसकी एजेंट आईडी नंबर WNEARBY01166 है और उसके द्वारा वहा रखे उपकरण के माध्यम से रेलवे टिकट बनाने का कार्य किया जाता है। जब उसके उपकरणों की जांच की गई तो पाया गया की पिंटू कुमार के द्वारा एजेंट आईडी की आड़ में पर्सनल आईडी का प्रयोग कर पूर्व में यात्रा की जा चुकी 89 रेलवे ई–टिकट जिसकी मूल्य ₹2,52,270.90 /– पाया गया । उसके इस अपराध को बताते हुए आरपीएफ पोस्ट गया के द्वारा पिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया और रेल ई–टिकट बनाने में प्रयोग किए गए समान एक डेल कंपनी की लैपटॉप, एक मोबाइल, एक प्रिंटर और एक वाईफाई मॉडम को भी जब्त कर लिया गया। इस संदर्भ में आरपीएफ पोस्ट गया कांड संख्या 1708/22 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ