कानपुर, उ.प्र.। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से की मुलाकात। आज शाम 4 बजे अखिलेश यादव जिला जेल पहुंचे और लगभग 45 मिनट तक इरफान सोलंकी से मुलाकात कर मामले की पूरी जानकारी ली। मिलने वालों में अखिलेश यादव के साथ साथ पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई विधायक हसन रूमी के अलावा राजाराम पाल भी मौजूद रहे। बताते चले की कारागार में बंद इरफान सोलंकी से मिलने के पूर्व कानपुर देहात में पुलिस पिटाई से मारे गए बलवंत सिंह के घर भी गए थे। जेल में बंद इरफान सोलंकी से मिलने के पश्चात मीडिया से बात करते हुए जमकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा विधायक इरफान सोलंकी की गिरफ्तारी भाजपा सरकार के इशारे पर हुई है और जान बूझकर उन्हें फसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई भाजपा नेताओं के ऊपर आरोप लगे है परंतु इस प्रकार से कड़ा एक्शन नहीं लिया गया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया की सरकार अपनी विफलता को छुपाने के लिए महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए सपा के विधायक और नेताओं को टारगेट कर रही है। साथ ही साथ मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कानपुर देहात में पुलिस पिटाई से हुई मौत के मामले में बलवंत सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपया मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग के साथ सीबीआई जांच कराने की मांग की।
0 टिप्पणियाँ