कानपुर शहर अंतर्गत फील थाना क्षेत्र एवं कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत दो सिपाहियों के द्वारा खुद को स्पेशल टास्क फोर्स का सदस्य बता कर परचून दुकानदार को अगवा करने का मामला सामने आया है। बता दें कि गिविंदनगर थाना क्षेत्र निवासी पंकज कपूर जो कि एक परचून की दुकान चलाते हैं, को दिनांक 23 दिसंबर 2022 को स्पेशल टास्क फोर्स के सदस्य बनकर आए दो कानपुर पुलिस के सिपाही, व दो अन्य अभियुक्तों के द्वारा उन्हें अगवा कर लिया गया। अगवा करने के पश्चात उनके द्वारा पंकज कुमार के भतीजे से 22 हजार रुपए की फिरौती मांगी गई। मामले की जानकारी पीड़ित युवक के परिजनों के द्वारा तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके पश्चात पुलिस बल के द्वारा उक्त नंबर को सर्विलांस पर लेते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। तथा अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ