Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार। रेल संपति की चोरी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार।




19 दिसम्बर सोमवार को आरपीएफ गया और सीआईबी गया की संयुक्त टीम ने गस्त के दौरान लगभग 11.40 मिनट पर सिग्नल नम्बर 6 के पास से 1 सीएसटी, 9 प्लेट और 7 पेंड्रोल क्लिप को चोरी कर ले जाते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम नन्हकु यादव उम्र 20 वर्ष पिता बलेशर यादव जो की जगधर , थाना टेकारी, जिला गया का निवासी है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से रेल सम्पत्ति को जब्त कर आरपीएफ पोस्ट गया कांड संख्या 26/22 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जब्त सामान की अनुमानित मुल्य लगभग ₹1350/– है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ