26 दिसंबर 2022 को कानपुर शहर के हैलट अस्पताल में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जी के द्वारा नई पीडियाट्रिक केयर यूनिट का उद्घाटन किया गया तथा कोविड वार्ड का निरीक्षण किया गया। हैलट अस्पताल के प्रिंसिपल संजय काला ने डिप्टी सीएम महोदय को अस्पताल में की गई कोविड से बचाव हेतु तैयारियों की जानकारी दी। मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए एवं नई पीडियाट्रिक के यूनिट के संबंध में उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत से मरीजों के इलाज में काफी सुविधा मिलेगी। जानकारी हो कि चीन में बढ़ते कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सतर्कता बरत रही है इसके मद्देनजर डिप्टी सीएम महोदय के द्वारा आज कानपुर में सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
0 टिप्पणियाँ