भगवान बुद्ध की धरती बोधगया में बौद्ध धर्म एवं तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्म गुरु दलाई लामा का तीन दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम आज से शुरु हो चुका है। प्रवचन सुनने विश्व के कई देशों से हजारों की तादाद में श्रद्धालु बोधगया पहुंच चुके हैं। प्रवचन के दौरान धर्मगुरु दलाई लामा ने बताया कि व्यक्ति को हमेशा दूसरों के हित के बारे में सोचना चाहिए, यदि कोई नुकसान भी पहुंचाता है तो व्यक्ति को उसके हीत के ही बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने बताया की बौद्ध धर्म लोगों को अहिंसा के पथ पर चलने का संदेश देती है। उन्होंने बताया कि लोगों को आपस में भाईचारा मैत्री और प्रेम परस्पर बनाए रखना चाहिए। खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल रखना ही सबसे बड़ी मानवता है और इससे ही मानवता का कल्याण हो सकता है। जानकारी हो कि दलाई लामा के प्रवचन को विश्व के 15 भाषाओं में अनुवाद करके एफएम बैंड के माध्यम से सुनाने की व्यवस्था की गई है। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के प्रवचन को मुख्य रूप से तिब्बती, जापानी, पुर्तगाली, चीनी मंगोलीयाई, इटालियन, वियतनामी, हिंदी, नेपाली सहित कूल 15 भाषाओं अनुवादित कर एफएम बैंड से लोगों को सुनाने की व्यवस्था की गई है।
0 टिप्पणियाँ