मथुरा के वृंदावन श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर का एक वीडियो प्रकाश में आया है, जहां मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा गार्डों के द्वारा मंदिर परिसर में दर्शन करने आए दर्शनार्थियों के साथ मारपीट की जा रही है। मिलों दूर से दर्शन करने आए भक्तों के साथ इस तरह की घटना अत्यंत दुखदाई है। बता दें कि यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। भक्तों के साथ इस तरह का व्यवहार अत्यंत निंदनीय है, तथा मंदिर प्रशासन को इस घटना की जांच कर उचित कार्यवाइ करनी चाहिए, ताकि इस तरह के मामले की दुबारा पुनरावृत्ति न हो।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर एक रफ़्तार समय संचार उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को किसी भी प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या नही दी जाती है, एक रफ़्तार समय संचार ने पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह किसी प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती है एक रफ़्तार समय संचार उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले अपने दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।
Contact us- जानकारी व घटनाएं यहां शेयर करें। (अगर आप चाहते हैं तो आपका नाम गुप्त
0 टिप्पणियाँ