दिनांक 25 दिसंबर 2022 को कानपुर शहर अंतर्गत पहरुए द सिविल सोसायटी के तत्वधान में प्रबुद्धजनों के द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के पूर्व संध्या पर, एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समिति के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में आयोजित इस संगोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेई जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेई जी की जीवनी एवं उनके संस्मरणों पर चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित मुख्य वक्ता प्रदीप बाजपेई ने बताया कि भारत रत्न से सम्मानित, एक प्रखर कवि, राष्ट्रवादी विचारधारा से ओत प्रोत, चार दशकों से भारतीय संसद के सदस्य रहे स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे। उनके द्वारा दिए गए सर्वतोमुखी विकाश के लिए योगदान को देश हमेशा ही याद करता रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रदीप मल्होत्रा तथा संचालन श्री सी ए दीप कुमार मिश्र के द्वारा की गई। मौके पर मुख्य रूप से सर्वश्री गिरीशचंद्र मिस्र, मनीष वर्मा, विवेक तिवारी, ललित गुप्ता, हर्षिता सिंह, प्रशांत रस्तोगी, शरद शेखर श्रीवास्तव, राजीव गुप्ता, प्रदीप दुबे इत्यादि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ