सुर्खियों में रहे बिकरू कांड के अपराधी विकाश दुबे के भाई और रिश्तेदार को हुई सजा। गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में हुआ दोष सिद्ध। गैंगस्टर एक्ट के 21 साल पुराने मुकदमे में विकाश दुबे के भाई दीपू दुबे और बहनोई दिनेश तिवारी को मिली सजा । न्यायालय ने दोनो दोषियों के ऊपर 5-5 साल की कैद और ₹ 5-5 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया। मुकदमा शिवली थाने में थी दर्ज।
0 टिप्पणियाँ