Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया , बिहार। तिताईगंज की EVM में तकनिकी गड़बड़ी , नहीं हो रहा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन।

   



स्थानीय नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है । आज वार्ड पार्षद, महापौर और उपमहापौर,के लिए मतदान जारी है। सुबह 7 से मतदान शुरू हो गया। शान्तिप्रद माहौल में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले से मानपुर तिताईगंज के इवीएम मशीन में तकनिकी गड़बड़ी की सूचनाएं आ रही थी जिसे तकनिकी टीम के द्वारा सही कर दिया गया । वही दूसरी तरफ विष्णुपद थाना क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर धारा 144 लागु रहने के वावजूद भी अधिक से अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा देखने को मिल रही है। मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का उलंघन देखने को मिला जिसे पालन करवाने में पुलिस प्रशाशन विफल साबित हो रही है। 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ