रेलयात्री से सामान चोरी कर भागने वाले एक अपराधी को रेल पुलिस बल गया के द्वारा गिरफ्तार किया गया। एक की तलाश जारी है।
22 जनवरी 2023 को गाड़ी संख्या 12307 अप हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री राजेश कुमार सुराणा के द्वारा अपराध आसूचना शाखा को टेलीफोन के माध्यम से यह सूचना दी गई कि यात्रा के दौरान गया आउटर सिग्नल पर गाड़ी रुकने पर दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा उनका एक लेडीज पर्स जिसमे करीब 1.5 लाख नगद, दो मोबाइल, एक वॉलेट, दो चस्मा, और कुछ दवाइयां चोरी कर लिया गया है। प्राप्त शिकायत के आधार पर अपराध आसूचना शाखा तथा जीआरपी गया के द्वारा समन्वय स्थापित कर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसके पश्चात मामले में कार्यवाई करते हुए तकनीकी शाखा के अधिकारियों की सहायता तथा मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली थाना, गया निवासी रितेश कुमार के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में गिरफ्तार अभियुक्त के घर से चोरी किए गए 1 लाख 8 हजार रूपए नगद, एक रेडमी कंपनी का मोबाइल बिना सिम का बरामद किया गया। पूछताछ में रितेश कुमार के द्वारा मामले में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया और बताया की कुछ पैसों का उसने एक काले रंग की जींस तथा एक सफेद जूता खरीदा है, जिसे उसके घर से अन्य सामानों के साथ बरामद किया गया। पकड़ाए अभियुक्त की निशानदेही पर उसके साथी आकाश कुमार पिता मनोहर बिंद, उम्र 20 वर्ष, थाना कोतवाली जिला गया के घर पर छापेमारी की गई, जिसके पश्चात उसके घर से चोरी किए गए अन्य 40 हजार रुपए बरामद किए गए, तथा आकाश कुमार अपने घर से फरार मिला। पुलिस के द्वारा फरार अभियुक्त की तलाश जारी है, तथा सभी बरामद सामानों को जप्त कर पकड़ाए अभियुक्त एवं उसके साथी के विरुद्ध रेल थाना गया कांड संख्या 15/23 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
0 टिप्पणियाँ