Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

कानपुर देहात, उ.प्र.। जिलाधिकारी नेहा जैन के द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत संचालित कोचिंग सेंटर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण। निरीक्षण में पाई गई गन्दगी और भारी अनिमियतता।



कानपुर देहात, उ.प्र.। जिलाधिकारी नेहा जैन के द्वारा राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत संचालित कोचिंग सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बहुत सारी अनिमियतता देखने को मिली। निरीक्षण के समय महाविद्यालय की प्राचार्या समय लगभग 11.45 तक अनुपस्थित थी। महाविद्यालय के प्रवक्ता मीनू राजवंशी व निधि धवन उपस्थित मिली। महाविद्यालय परिसर में सफाई व्यवस्था बिलकुल ही नदारद मिली। जिलाधिकारी द्वारा जब छात्र क्षात्राओं के प्रयोग में आने वाली शौचालय की जानकारी ली गई तो महाविद्यालय के प्रवक्ताओं द्वारा बताया गया कि शौचालय खराब है और बंद पड़ा है। जिलाधिकारी द्वारा महाविद्यालय को निर्देश दिया गया कि शौचालय को अविलंब मरम्मत कराया जाए एवम इसकी नियमित सफाई हेतु नगर पंचायत को निर्देशित किया गया।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कोचिंग सेंटर के निरीक्षण में भारी कमियां उजागर हुई। मौके पर लाइट नहीं पाई गई कोचिंग कक्ष में व्हाइट बोर्ड भी खराब मिली जिसपर लिखने के बाद क्षात्र क्षात्राओ को लिखावट स्पस्ट दिखाई नहीं पड़ रही थी। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा व्हाइट बोर्ड को बदलवाने एवम इनवर्टर लगाने के लिए समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया।


निरीक्षण के दौरान यूपीएससी की कक्षा में अंग्रेजी के व्याख्याता सुनील द्विवेदी को प्रशिक्षण देते पाया गया। उस वक्त कक्षा में 42 छात्र क्षात्राओं की उपस्थिति पाईं गई। जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे क्षात्र क्षात्राओ से परीक्षा की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई । इसके पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे क्षात्रो के लिए पुस्तकालय की स्थापना के लिए वाणिज्य विभाग के एक कक्ष को आरक्षित करने का निर्देश महाविद्यालय की प्राचार्या को जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया की कोचिंग संचालन की समय सारणी को शैक्षिक संस्थानों की समय सारणी से भिन्न रखी जाए जिससे की क्षात्रो को प्रशिक्षण लेने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।


जिलाधिकारी द्वारा व्याख्याता के बारे में जानकारी ली गई जिसमे जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया की सभी व्याख्याता अपनी समय सारणी अनुसार प्रशिक्षण दे रहे हैं और वर्तमान में 15 व्याख्याता इम्पैनल्ड है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तगर्त जनपद में क्षात्र क्षात्राओं के पंजीकरण की संख्या को बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार कराने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। बी० कॉम संकाय के नवनिर्मित कमरों का भी निरिक्षण किया गया, जो बंद पड़ा था और उसमे फर्नीचर नहीं पाया गया। जिलाधिकारी नेहा जैन के द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निर्मित क्षात्रवास का भी निरिक्षण किया गया, जिसे बंद पाया गया। इस सन्दर्भ में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया की क्षात्रवास संचालन के लिए शासन को पत्र प्रेषित करें। निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी नेहा जैन के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी डा० प्रज्ञा शंकर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ