कानपुर शहर अंतर्गत बर्रा थाना क्षेत्र के बायपास स्थित टेंपो स्टैंड में स्टैंड संचालक की गुंडागर्दी का एक मामला प्रकाश में आया है, जहां ऑटो में बैठने को लेकर हुए एक विवाद में स्टैंड संचालक के द्वारा यात्री को फोन कर मौके पर बुलाकर बुरी तरह पीटकर अधमरा कर दिया गया। ये मामला 7 जनवरी की है जहा ऑटो में बैठने के विवाद में एक व्यक्ति जिनका नाम दीपक शर्मा को बैठने को लेकर हुए विवाद में स्टैंड संचालक के द्वारा दीपक शर्मा को सुनियोजित ढंग से मारपीट कर मरणासन्न स्थिति तक पहुंचा दिया गया। पीड़ित ने घटनाक्रम के विषय में अपने बयान में बताया गया कि, बर्रा बायपास स्थित ऑटो स्टैंड में ऑटो में बैठने को लेकर ऑटो वाले तथा स्टैंड संचालक से उसकी बहस हुई थी, जिसके पश्चात वहां उपस्थित पुलिस बल के सिपाही द्वारा उन दोनों को स्थानीय थाने भेज दिया गया था। पीड़ित ने बताया कि थाने में उन दोनों के बीच समझौता हो गया था, किंतु जब वह शाम को अपने काम से घर लौट रहा था तो उस दौरान पीड़ित युवक दीपक शर्मा को एक अनजान नंबर से कॉल आया जिसमे कॉल करने वाले ने अपना नाम रोहन पांडे बताया जिसके पश्चात उसे बायपास बुलाकर करीब 8-10 की संख्या में उपस्थित अपराधियों के द्वारा जरौली निवासी दीपक शर्मा को उसके मरणासन्न स्थिति में आने तक लाठी डंडों तथा रॉड से पीटा गया। स्थानीय जनता की भीड़ जुटते देख अपराधी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत बर्रा थाना को मामले की जानकारी दी गई, तथा पीड़ित को तुरंत इलाज हेतु हैलट अस्पताल भेजा गया। बता दें कि पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं सामने आईं है, जिसमें प्रशासन के द्वारा सख्त कारवाई नहीं किए जाने के कारण, आज अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इस तरह की घटनाओं से आम जन मानुष में डर का माहौल है, तथा पीड़ित युवक के द्वारा मामले में उचित जांच की मांग की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ