सुल्तानपुर में करीब दो माह पूर्व चलती ट्रेन में विधायक के गनर की हत्या कर कार्बाइन लूटने का मामला प्रकाश में आया था, जिसका पर्दाफाश पुलिस के द्वारा करीब करीब कर लिया गया है। ताजा मामला मध्य प्रदेश से आया है जहां एक अपराधी को स्थानीय जनता के द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए लाठी डंडों के सहारे घेर कर दबोच लिया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यापारी से लूट का प्रयास करने के क्रम में स्थानीय जनता के द्वारा उसे धर दबोचा गया, जिसके पश्चात मामले की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई, जानकारी हो कि अभियुक्त के पास से बरामद कार्बाइन आज से दो माह पूर्व विधायक के गनर की हत्या कर लूटी गई कार्बाइन है, जिसका नंबर बरामद कार्बाइन से मैच कर गया है। सूत्रों की माने तो अपराधी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा थाना क्षेत्र को दहलाने की फिराक में था। पकड़ाए अपराधी के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है, जिसके विषय में यह दावा किया जा रहा है कि यह वही चाकू है जिससे लगातार वार करके विधायक के गनर की हत्या की गई थी। इस मामले में आरपीएफ के क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर नंद बहादुर यादव ने बताया कि अभियुक्त पुलिस की हिरासत में है तथा उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो कार्बाइन मिली है वो सुल्तानपुर की घटना में प्रयुक्त थी। यदि सभी परिस्थितियां अनुकूल रही तो अपराधी को जल्द ही रिमांड पर लेकर सुल्तानपुर लाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ