कानपुर शहर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दादानगर चौकी फैक्ट्री एरिया के समीप एक फैक्ट्री में शॉट सर्किट से आग लग गई। जिसके पश्चात फैक्ट्री के कर्मचारियों के द्वारा सभी लाइट्स को बंद कर तुरंत फायर स्टेशन सूचना दी गई। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची एवं बड़ी मसककतो के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी हो की इस घटना में किसी तरह की जानमाल के हानी की खबर सामने नहीं आई है। पुलिस ने बताया कि करीब 6:30 मिनट पर आगलगी की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके पश्चात फजलगंज फायर स्टेशन से 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई। जानकारी हो कि आगलगी से किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है, केवल फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है।
0 टिप्पणियाँ