Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार । एजेंट आईडी की आड़ में अवैध टिकट की दलाली करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार।

 


दिनांक 25 जनवरी 2023 को गुप्त सूचना के आधार पर, स्वराजपुरी रोड गया स्थित श्री शाकंभरी ट्रेवल्स नामक दुकान में स्थानीय थाने से समन्वय स्थापित कर छापेमारी की गई, जिस दौरान उस दुकान से पर्सनल यूजर आईडी से बनाए गए 15 पास्ट ई टिकट, तथा भविष्य की यात्रा हेतु 3 ई टिकट जिसका कुल अनुमानित मूल्य 35 हजार 68 रुपए है, बरामद की गई, तथा टिकट बनाने में प्रयुक्त सभी यंत्रों को जप्त कर दुकान संचालक चिरंतन गोयल, उम्र 25 वर्ष, पिता नरेश कुमार गोयल, टेकारी रोड, थाना कोतवाली, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर इस संदर्भ में रेल थाना गया कांड संख्या 85/23 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ