यात्री सुरक्षा अभियान के तहत, अपराधिक गतिविधियों की निगरानी के क्रम में दिनांक 25 जनवरी 2023 को एक व्यक्ति को चोरी की मोबाइल के साथ रेल पुलिस बल गया के द्वारा गिरफ्तार किया गया । पकड़ाए व्यक्ति का नाम आजाद कुमार सिंह, उम्र 23 वर्ष, पिता प्रमोद सिंह, थाना बोधगया, जिला गया का निवासी है, जो गाड़ी संख्या 13329 अप गंगा दामोदर एक्सप्रेस के कोच संख्या S5 से निकलकर संदिग्ध रूप से बाहर की ओर जाते पाया गया। शक के आधार पर रेल पुलिस बल ,गया के के द्वारा पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण उस व्यक्ति की तलाशी ली गई जिस दौरान उसके पास से एक रेड़मी कम्पनी का मोबाइल, एक इंटेक्स कंपनी का मोबाइल बैटरी चार्जर, तथा एक रीयलमी कंपनी का चार्जर एवं 3950 रुपए नगद बरामद किया गया, जिसके विषय में उसने बताया कि उसने उसी गाड़ी के एक यात्री से उसने चोरी कि है। व्यक्ति को गिरफ्तार कर इस संदर्भ में रेल थाना गया, कांड संख्या 16/23 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बरामद सामानों का अनुमानित मूल्य लगभग 22000 रुपए हैं।
0 टिप्पणियाँ