Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार। ट्रेन से गेहूं चोरी करने के मामले में फरार चल रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार ।

ट्रेन से गेहूं चोरी करने के मामले में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को रेल पुलिस बल गया के द्वारा गिरफ्तार किया गया।



30 नवंबर 2022 को कांड संख्या 24/22 के तहत दर्ज मामले में मालगाड़ी से 7 बोरी गेहूं चुराकर ले जा रहे अपराधियों में से 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था, तथा अन्य तीन अपराधि फरार थे जिनका नाम सुमित कुमार उर्फ हगना उम्र 22 वर्ष, अजीत कुमार उर्फ मूतना उम्र 20 वर्ष दोनों के पिता स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद उर्फ नागो, तथा चंदन कुमार उम्र 24 वर्ष पिता अजय प्रसाद मानपुर, थाना बुनियादगंज, जिला गया मौके से फरार हो गए थे। आज दिनांक 13 जनवरी 2023 को मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के द्वारा प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के निर्देशन छापेमारी हेतु टीम गठित कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों अपराधियों को अग्रिम कारवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ