Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

झोला छाप अमीन कर रहे जमीन की गलत मापी। मामला बेलागंज प्रखंड का

गया,बिहार। झोला छाप अमीन कर रहे जमीन की गलत मापी। मामला बेलागंज प्रखंड का। बेलागंज प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्र से लगातार शिकायत आ रही थी, की चिरैला पंचायत अंतर्गत सिंघौल निवासी झोला छाप अमीन गणेश पाल, पिता स्वर्गीय द्वारिका भगत के द्वारा अवैद्ध रूप से ज्यादा पैसा लेकर जमीन की गलत मापी की जा जाती है। यहां के स्थानीय निवासी पीड़ित नंदू यादव जो की चिरैला पंचायत अंतर्गत गहरपुर के निवासी हैं उन्होंने झोला छाप अमीन गणेश पाल पर आरोप लगाते हुए बताया की मेरे जमीन की गलत मापी इनके द्वारा कर दी गई है और ये बात सिर्फ नंदू जी की हीं नहीं है। सूत्र बताते हैं कि निजी तौर पर जमीन मापी का कार्य कर रहे गणेश पाल के द्वारा बेलागंज प्रखंड में रिश्वत लेकर गलत एवं अवैध जमीन मापी की जाती है, जिससे आसपास के क्षेत्र में जब भी किसी जमीन की खरीद बिक्री होती है, और यदि इसमें इनकी संलिप्तता हो गई तो मामले में विवाद हो जाना स्वाभाविक है। अतः जिला प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कर ऐसे झोला छाप अमीन पर सख्त से सख्त कारवाई करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ