Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया जंक्शन पर रिल बनाते दो युवक गिरफ्तार

गया, बिहार। रेलवे स्टेशन गया के प्लेटफार्म संख्या 3 पर डांस करते वीडियो बनाने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार। जी हां, ताजा मामला गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3 का है। जहां 25 अक्टूबर 2023 को आरपीएफ पोस्ट,गया के अधिकारी व बल सदस्यों द्वारा जंक्शन पर आने जाने वाली गाड़ियों को सुरक्षित पास कराया जा रहा था। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 12397 अप महाबोधी एक्सप्रेस के खुलने के समय प्लेटफार्म संख्या 3 पर एक युवक द्वारा डांस करते पाया गया वहीं दूसरे युवक द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाया जा रहा था। टास्क टीम में तैनात स्टाफ द्वारा मना किए जाने पर युवकों द्वारा बहस किया जाने लगा एवं यात्रा संबंधित अधिकार पत्र भी नही दिखाया गया। इस मामले में दोनो युवकों के विरुद्ध कांड संख्या 1505/23 एवं 1506/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार किए गए युवकों में एक का नाम अमित कुमार पिता संजय साह ग्राम घरपुर जबकि दूसरे का नाम अविनाश कुमार, पिता सचिता नंद शर्मा ग्राम साउल का निवासी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ