गया, बिहार। अचानक तबियत बिगड़ने से प्लेटफार्म पर बेहोश हुई महिला को आरपीएफ गया ने प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करा इलाज हेतु भेजा अस्पताल। दिनांक 22 नवंबर 2023 को आरपीएफ गया के जवानों द्वारा भीड़ नियंत्रण एवं ट्रेन पासिंग कराए जाने के दौरान प्लेटफार्म क्रमांक एक पर एक महिला की अचानक तबियत बिगड़ जाने से महिला के फर्स पर गिर जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके पश्चात वहां उपस्थित महिला स्टाफ के द्वारा उस महिला को उठाकर बैठने वाले स्थान पर लिटाया गया एवं उस महिला से पुछताछ कर उनके परिजनों को कॉल के माध्यम से मामले की सूचना दी गई। बता दें कि, महिला से पुछताछ पर उनके द्वारा यह बताया गया कि उनके सीने में तेज दर्द हो रहा जिसके पश्चात् मौके पर उपस्थित कुछ ऑस्ट्रेलिया देश की महिला यात्रियों में से एक के द्वारा खुद को डॉक्टर बताया गया जिनसे आरपीएफ की निगरानी में उस महिला को प्राथमिक उपचार दिला कर स्टेशन मास्टर की सहायता से एंबुलेंस को बुलाया गया एवं महिला को अग्रिम उपचार हेतु मगध मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, फिल्हाल पीड़ित महिला खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। आरपीएफ गया के द्वारा प्राथमिक उपचार दे रही ऑस्ट्रेलिया देश की महिला यात्री का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ