चाकंद थाना अंतर्गत गया पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार किए गए। बता दें कि इनकी गिरफ़्तारी बहुत ही नाटकिय ढंग से की गई। मामला बिहार के गया जिले का है जहां अवैध हथियार की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गया पुलिस द्वारा गठित की गई टीम की कारवाई में भारी मात्रा मे अवैध आर्म्स एवं उनके निर्माण में प्रयुक्त किए जाने वाले सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 9 अगस्त 2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक गया को गया जिला अंतर्गत चाकंद थाना क्षेत्र मे अवैध हथियार के क्रय विक्रय की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसपर तुरंत एक्शन लेते हुए उनके द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गया के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स एवं सशस्त्र बलों के साथ गठित विशेष टीम को आवश्यक कारवाई हेतु आदेशित किया गया था।
मामले की जांच एवं सत्यापन के क्रम मे विशेष टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी इसी क्रम मे चातरघाट के पास कुछ लोग उन्हें देख कर भागने का प्रयास करने लगें जिनका पीछा करने पर तीन अभियुक्तों को पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर अपना नाम मुहम्मद अरमान पिता अब्दुल, मुहम्मद गोल्डन पिता इजाबूल, ग्राम चातरघात, थाना चाकंद, जिला गया, एवं विपिन विश्वकर्मा पिता ब्रिज नंदन शर्मा, अबगिला, थाना मुफ़स्सिल, जिला गया बताया । तलाशी लेने पर उनके पास से 1 देशी पिस्टल, 2 मोटरसाइकिल, 3 स्मार्टफोन, एवं इनकी ही निशानदेही पर मिनी गन फैक्ट्री से एक देशी कट्टा, 1 अर्धनिर्मित देशी कट्टा, 1 ग्राइन्डर मशीन, 1 हैन्ड वाइस मशीन, 7 रेती, 16 स्पीरींग , 6 लोहे के पट्टी, 3 वैरेल गेज, 1 सलाई रिंच बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त मुहम्मद अरमान के घर से 1 नाली देशी बंदूक, 66 पीके 12 बोर का कारतूस, 190 गोली (315 बोर की) बरामद की गई।
आगे की कारवाई करते हुए पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार अभयुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ