गया, 15 जनवरी 2025: गया पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधियों में शुमार 50,000 रुपये के इनामी वांछित अपराधकर्मी नवाब उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। नवाब उर्फ पिंटू कई गंभीर मामलों में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयासरत थी। विशेष टीम द्वारा इसकी गिरफ्तारी के लिए पारंपरिक तथा तकनीकी माध्यमों से आसूचना संकलित कर लगातार छापामारी कर रही थी परन्तु सफलता हासिल नहीं हो पा रही थी। इसी क्रम में विशेष टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 50000/– रुपये का इनामी अपराधकर्मी नवाब उर्फ पिंटू सिविल लाइन थाना अंतर्गत समीर तकिया आया हुआ है। विशेष टीम ने सशस्त्र पुलिस बल की सहायता से सिविल लाइन थाना क्षेत्र के समीर तकिया स्थित एक मकान में छापेमारी कर नवाब उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, वह 2013 में रामपुर थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट सहित कई अन्य अपराधों में शामिल था।
1 टिप्पणियाँ
👍
जवाब देंहटाएं