गया, 11 जनवरी 2025: गया पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1953.51 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बाराचट्टी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से यह शराब बरामद की।
बाराचट्टी थाना प्रभारी को 10 जनवरी 2025 को सूचना मिली कि झारखंड से एक कंटेनर में भारी मात्रा में शराब लोड कर बाराचट्टी थाना क्षेत्र में लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने भलुआचट्टी के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक कंटेनर तेज रफ्तार से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर कंटेनर को रोक लिया और उसमें सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पप्पू चौधरी, पिता मूला राम, ग्राम मिदियावास होडू, थाना सिणधरी और मोहन लाल पिता खेमा राम , ग्राम साष्टा के रूप में हुई है, जो राजस्थान के बाड़मेर जिला का रहने वाला है। तलाशी के दौरान कंटेनर के तहखाने से अंग्रेजी शराब के 198 कार्टन बरामद हुए, जिनमें 2376 बोतल 750ml वाली व्हिस्की और अन्य मात्रा में शराब थी। पुलिस ने मौके से तीन मोबाइल फोन और 3000 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। मामले में बाराचट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ