पहले मामले में पीड़ित मो. साजिद ने 25 जून 2023 को साइबर थाना, गया में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके UPI खाते से 65,000 रुपये की अवैध निकासी हुई है। साइबर थाना ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और तकनीकी जांच के बाद 9 जनवरी 2025 को साजिद के खाते में पूरी राशि वापस कराई गई।
वहीं, दूसरे मामले में पीड़ित अमित कुमार ने 25 जून 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके खाते से 2,99,999 रुपये की अवैध निकासी हो गई है। साइबर थाना की टीम द्वारा सक्रियता से कारवाई करते हुए 1,99,998 रुपये की राशि 9 जनवरी 2025 को अमित कुमार के खाते में लौटाई गई।
दोनों ही मामलों में शिकायतकर्ताओं ने गया पुलिस द्वारा शीघ्रता से की कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया। वहीं पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि साइबर अपराध का शिकार होने पर 1930 पर कॉल करें या https://cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
0 टिप्पणियाँ