गया: गया पुलिस ने विष्णुपद थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुरा में हुए सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा करते हुए 48 घंटे के भीतर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आज सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि घटना 13 जनवरी 2025 की रात की है, जब विष्णुपद थाना क्षेत्र के लखनपुरा गांव में मौसम केवट नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या कांड को गंभीरता से लेते हुए इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहतास जिले के नौहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलंजा गांव से मुख्य अभियुक्त प्रदुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा, एक खोखा और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रदुमन कुमार ने पूछताछ में स्वीकार किया कि पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में उसने फायरिंग कर मौसम केवट की हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसके सहयोगी गुड्डु कुमार को भी मानपुर पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
1 टिप्पणियाँ
Good News
जवाब देंहटाएं