मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार, 21 जनवरी को दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक, आनंद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पहला मामला 27 मार्च 2024 का है, जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निमा गांव में विजय पासवान और उसके सहयोगियों ने एक व्यक्ति के घर पर गाली-गलौज करते हुए लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया था। इस घटना में पीड़ित बुरी तरह घायल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस कांड में फरार चल रहे आरोपी धनवीर को मंगलवार, 21 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, दूसरा मामला 24 जून 2020 का है, जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गेरे भुईटोली गांव में अवैध शराब के कारोबार की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था। इस हमले में पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाई गई और टीम पर जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में अब तक 28 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। फरार चल रहे मुख्य आरोपी महेश मांझी को मंगलवार, 21 जनवरी को पुलिस ने दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि गया पुलिस के विशेष छापामारी अभियान के तहत इन दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने बताया कि शेष फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
1 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएं