गया जिले के सिहपोखर गांव के पास गुरुवार, 23 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शेरघाटी थाना पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को संरक्षित कर मामले की जांच शुरू कर दी। शेरघाटी थाना द्वारा डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को शव मिलने की सूचना दि गई। शव मिलने को लेकर शेरघाटी और डोभी थाना पुलिस आपस में सीमा विवाद में उलझी रही।
सूचना के बाद डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। परन्तु, शेरघाटी थाना पुलिस सीमा विवाद को लेकर अड़ी रही। ग्रामीणों द्वारा पुष्टि के बावजूद दोनों थानों के बीच सीमा को लेकर विवाद चलता रहा। मामला सुलझाने के लिए दोपहर लगभग 2 बजे डोभी अंचल कार्यालय से अंचल अमीन सोनू कुमार को बुलाया गया। अंचल अमीन ने निरीक्षण के बाद पुष्टि की कि घटनास्थल शेरघाटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसके बाद शेरघाटी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेज दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-1 शैलेन्द्र कुमार को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया। जांच में डॉग स्क्वाड, एफएसएल और तकनीकी टीम की सहायता ली गई। शव की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। इलाके में स्थिति सामान्य है, लेकिन घटना को लेकर ग्रामीणों में अब भी चर्चा जारी है।
1 टिप्पणियाँ
Good News
जवाब देंहटाएं