Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया: अवैध खनन के विरुद्ध गया पुलिस की सख्त कार्रवाई, चार ट्रैक्टर जब्त, तीन गिरफ्तार

गया, 14 जनवरी 2025: जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध गया पुलिस द्वारा सख्त रूप अख्तियार करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चार ट्रैक्टर को जब्त कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। SSP, आनंद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले में अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, और इसी क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए चंदौती थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर को जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, वहीं वजीरगंज थाना क्षेत्र से दो ट्रैक्टर को जब्त कर दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई जबकि बेलागंज थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में संबंधित थानों में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अजय कुमार, टेकना फार्म, थाना बोध गया, श्रवण कुमार मोहल्ला गोगा, और सनोज कुमार, मोहल्ला मनायारा दोनों मुफ़्फ़सिल थाना जिला गया के निवासी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ