Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया में नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

 


गया, 21 जनवरी 2025: कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार, 20 जनवरी को नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। SSP, आनंद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कर इस मामले की जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार उर्फ चुहा, पंचायती अखाड़ा केपी लेन का निवासी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाना को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। इस मामले में कोतवाली थाना में पॉक्सो एक्ट और बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच तेजी से पूरी कर आरोप पत्र समर्पित किया जाएगा, ताकि आरोपी को जल्द सजा मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ