गया (08 जनवरी 2025) – गया पुलिस ने तेजी गति से कार्रवाई कर एक बड़ी लूट की योजना बना रहे अंतरजिला गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद हुआ हैं।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया आनंद कुमार को सूचना मिली थी कि मिपुनजय कुमार उर्फ सन्नी सिंह और उसके सहयोगी इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार स्थित एक स्वर्ण आभूषण की दुकान को लूटने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन कर सूचना के सत्यापन एवं कारवाई हेतु निर्देशित किया।
इस दल ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए पकड़ी गुड़िया क्षेत्र में छापेमारी की। पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर भाग रहे अपराधियों में से चार अपराधियों को पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधियों में मिपुनजय कुमार उर्फ सन्नी सिंह (औरंगाबाद), प्रकाश कुमार (गया), अजय कुमार (मुंगेर), और रविरंजन कुमार (गया) शामिल है। अपराधियों की तलाशी के दौरान उनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया कि वे रानीगंज बाजार स्थित प्रेम ज्वेलर्स की दुकान में लूटपाट की योजना बना रहे थे।
पकड़े गए अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। मिपुनजय कुमार पर रोहतास और मोहनिया थानों में हत्या, डकैती, और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। जबकि प्रकाश कुमार के खिलाफ गया के कोतवाली और बोधगया थानों में मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं, वहीं अजय कुमार के खिलाफ चौपारण (हजारीबाग), रामपुर, विष्णुपद एवं सिविल लाइन थाना गया में हत्या, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।
गया पुलिस द्वारा इस तरह तेज गति से कार्रवाई कर एक बड़ी लूट की घटना को घटने से पहले ही विफल कर दिया। पुलिस ने इस ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियानों से अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी और शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सहायता मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ