गया, 14 जनवरी 2025: शेरघाटी थाना क्षेत्र के रमना मोहल्ले में 7 जनवरी को हुए बम ब्लास्ट कांड के मुख्य आरोपी मेसुर आलम उर्फ जुम्मन मिस्त्री को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। इस घटना में घर की छत पर हुए विस्फोट में दो बच्चे आंशिक रूप से घायल हो गए थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए गए थे। इस विशेष टीम द्वारा आसूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान के जरिए आरोपी मेसुर आलम को शेरघाटी बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया इस कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
0 टिप्पणियाँ