गया, 9 जनवरी 2024: वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, थाना और ओपी अध्यक्ष सहित जिला के सभी शाखा प्रभारी शामिल हुए।
गोष्ठी के दौरान जिले में अपराध की स्थिति की समीक्षा की गई और कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उपायों पर चर्चा की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपराध नियंत्रण के लिए सतर्कता बरतें और जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखें।
0 टिप्पणियाँ