गया, 06 जनवरी 2025: वरीय पुलिस अधीक्षक, गया आनंद कुमार ने आज साइबर थाना का औचक निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने लंबित मामलों का तुरंत निष्पादन करने, NCRB पोर्टल पर होल्ड की गई राशि का सत्यापन करवाकर पीड़ितों को लौटाने, और साइबर अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए साइबर पेट्रोलिंग और आसूचना संकलन को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस की कार्यक्षमता में सुधार करना और जनता को बेहतर सेवा देना है।
0 टिप्पणियाँ